पीलीभीत : शीतलहर चलने के चलते जनपद के स्कूल-कालेजों में अवकाश किए जाने की मांग की
पीलीभीत : शीतलहर चलने के चलते जनपद के स्कूल-कालेजों में अवकाश किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने डीआइओएस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। शिक्षक नेताओं ने स्कूलों में छात्र संख्या कम होने का हवाला दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा के आठवीं तक के स्कूलों में शीतलहर का अवकाश चल रहा है। शीतलहर की वजह से जनपद के स्कूल-कॉलेजों में ऊंची कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम आ रही है। शीतलहर की वजह से शिक्षण कार्य भी नहीं हो पा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के जिला महामंत्री प्रभात कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने डीआइओएस से मुलाकात कर सभी स्तर के स्कूलों में शीतलहर अवकाश करने की मांग की। मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। शिक्षक नेताओं का कहना है कि शीतलहर के चलते स्कूलों में काफी कम बच्चे आ रहे हैं। ऐसे में कुछ दिन शीत अवकाश कर दिया जाए। डीआइओएस राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि शीत अवकाश करने का अधिकार डीएम को प्राप्त है। अगर इस संबंध में कोई जानकारी ली जाती है, तो अवकाश करने की बात रखी जाएगी। वैसे भी कक्षा आठ तक के बच्चों की छुट्टी चल रही है। प्रतिनिधि मंडल में डॉ.वीर ¨सह आजाद, संजय पांडेय, राजेश कनौजिया, भवानी शंकर शर्मा शामिल रहे।