एटा : शिक्षक खुद कर रहे स्वेटर वितरण की पहल, कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में बच्चों को चाहकर भी सरकारी स्वेटर न मिल सके।
जागरण संवाददाता, एटा : कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में बच्चों को चाहकर भी सरकारी स्वेटर न मिल सके। ऐसे में खुद शिक्षक ही निजी संसाधनों से बच्चों को ठंड से राहत दिलाने के लिए आगे आ रहे हैं। भले ही स्कूलों का अवकाश सर्दी को लेकर कर दिया है, लेकिन बच्चों के हित में स्वेटर वितरण बुधवार को बीएसए की उपस्थिति में कराया गया।
प्राथमिक विद्यालय वाहनपुर में अवकाश के बावजूद शिक्षिकाओं ने बच्चों को स्वेटर वितरण के लिए एकत्रित किया और उन्हें स्वेटर का लाभ दिलाया। बीएसए एसके तिवारी ने शिक्षकों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि खुद भी बच्चों के हित में कार्य किया जा सकता है। ठंड में यह कार्य काफी पुण्यदायी है। प्रधानाध्यापिका ममता शर्मा ने बच्चों को अवकाश के दिनों सर्दी से बचने की भी सलाह दी। इस दौरान शिक्षिका दीपशिखा, दीप्ति यादव, कुसुम शर्मा, साधना शर्मा आदि मौजूद रहे। बच्चे भी स्वेटर लेकर खुश दिखे।
उधर पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरावली पर भी शिक्षकों के सहयोग से स्वेटर वितरण किए गए। जहां एनपीआरसी शैलेष शर्मा, अनीता यादव, रुचि यादव, रुचिका शर्मा, मधू यादव आदि मौजूद थे। सकीट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सउआपुर में भी बीएसए ने प्रधानाध्यापक मनीष दुबे द्वारा उपलब्ध कराए गए स्वेटरों का वितरण किया गया। आगे भी अन्य विद्यालयों में इसी तरह स्वेटर वितरण किए जाने की तैयारी में कई शिक्षक जुटे हैं।