महराजगंज : भुखमरी के कगार पर हैं अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक
महराजगंज: अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की रविवार को सदर बीआरसी स्थित शिक्षक भवन पर बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष मो. वहीद ने कहा कि सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने से अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक भुखमरी के कगार पर है। अनुदेशक संगठन को मजबूत बनाने की पहल करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से उन लोगों का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है। उसे जल्द से जल्द फाइनल कराने का प्रयास करना होगा। दुर्गा पांडेय ने कहा कि यदि सरकार उनकी सुधि ले ले तो उनकी परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिल अनुदेशकों का संघ में पंजीकरण नहीं हुआ है वह अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान मु. खालिक, राधेश्याम दूबे, गोदावरी देवी, हनुमान प्रसाद, मंजू देवी, हरिश्चंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।