महराजगंज : डीएम वीरेंद्र कुमार ¨सह ने जिले में भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के विद्यालयों को पांच जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया
महराजगंज : डीएम वीरेंद्र कुमार ¨सह ने जिले में भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के विद्यालयों को पांच जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। यह जानकारी बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने दी।
राधा कुमारी इंटर कालेज ठूठीबारी में सेव एनर्जी क्लब का गठन किया गया है। एनर्जी क्लब के गठन से उर्जा संरक्षणों के उपायों को अपनाने पर बल दिया जा सकेगा। प्रधानाचार्य रामप्रिया शरण ¨सह ने बताया कि विज्ञान शिक्षक ओंकारनाथ पांडेय की देखरेख में छात्र-छात्राओं द्वारा कार्बन उत्सर्जन कम करने के बारे में प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद ने डीएम व जिला कार्यक्रम समन्वयक को ज्ञापन देकर रोजगार सेवकों को एंड्रायड मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की मांग की है। अपने पत्रक में उन्होंने लिखा है कि मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य कार्यों के लिए समस्त ग्राम स्वरोजगार सेवकों को एक-एक एंड्रायड फोन उपलब्ध कराया जाए। ऐसा किए जाने से रोजगार सेवक तीव्र रफ्तार से कार्य कर सकेंगे व सभी के लिए सुविधाजनक होगा।। ज्ञापन देने के दौरान धर्मेंद्र, ओमप्रकाश ¨सह, रमेश ¨सह, योगेंद्र, अमरनाथ, संतोष गुप्ता, जितेंद्र चौहान, अयोध्या वर्मा, सर्वेश कुमार, सीमा पांडेय, संगीता गुप्ता, उषा कन्नौजिया, चंद्रिका, अमरनाथ, अर¨वद आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।