लखनऊ : बच्चे पर हमले में छात्र को पकड़ा, प्रिंसिपल गिरफ्तार, बच्चे से मिलने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे योगी, नाराज अभिभावकों का स्कूल के बाहर हंगामा
⬛ बच्चे से मिलने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे योगी, नाराज अभिभावकों का स्कूल के बाहर हंगामा
⬛ ब्राइटलैंड कॉलेज में कक्षा एक के छात्र को चाकू से हमला कर किया था लहूलुहान
यह था मामला1ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में मंगलवार को प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा एक के छात्र ऋतिक को विद्यालय के दूसरे तल स्थित बाथरूम में सातवीं की छात्र ने बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश की थी। छात्र ने मासूम के हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था और फिर चाकू से कई वार किए थे। बाथरूम में लहूलुहान मिले ऋतिक को कॉलेज प्रशासन ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी थी। बुधवार को मामला प्रकाश में आने के बाद छात्र की शिनाख्त पर आरोपित छात्र से पुलिस ने पूछताछ की थी।
Click here to enlarge image
जागरण संवाददाता, लखनऊ : ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में कक्षा एक के छात्र ऋतिक पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपित 12 वर्षीय सातवीं की छात्र को पुलिस ने पकड़ा है, जबकि साक्ष्य मिटाने के आरोपित कॉलेज के प्रिंसिपल रचित मानस को गिरफ्तार किया है। आरोपित छात्र ने स्कूल में छुट्टी कराने के लिए छात्र की हत्या करने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर ऋतिक का हालचाल लिया। डॉक्टरों के अनुसार छात्र की हालत में सुधार है। योगी ने एसएसपी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आरोपित छात्र की काउंसिलिंग के भी निर्देश दिए हैं।1सुबह त्रिवेणीनगर स्थित ब्राइटलैंड कॉलेज के बाहर आक्रोशित अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था न होने पर नाराजगी जतायी। लोगों ने प्रशासन विरोधी नारेबाजी की और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक काउंसलर एवं परामर्शदाता की टीम ने आरोपित छात्र की काउंसलिंग की तो उसने अपनी गलती स्वीकार की। पुलिस ने प्रधान न्यायाधीश किशोर न्यायालय अचल प्रताप सिंह के समक्ष आरोपित छात्र को पेश किया, जहां से उसे 31 जनवरी तक बाराबंकी स्थित महिला अपचारी संरक्षण गृह भेज दिया गया है। वहीं विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (कस्टम) छवि अस्थाना ने प्रिंसिपल रचित मानस को गुरुवार शाम ही जमानत पर रिहा कर दिया है।1वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद : एसएसपी का कहना है कि वारदात में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है। सब्जी काटने वाले चाकू से ऋतिक पर हमला किया गया था। स्कूल परिसर से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। छात्र घर से चाकू लेकर आई थी। माना जा रहा है कि वह पहले से ही हमले का प्लान बनाकर आई थी। पुलिस ने ऋतिक की खून से सने कपड़े व जूता कब्जे में ले लिया है। ऋतिक के हाथ में पुलिस को छात्र का बाल मिला था, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। छात्र के बाल का सैंपल भी लिया गया है, जिसे ऋतिक के पास मिले बाल से मैच कराया जाएगा।1दो बार घर से भाग चुकी है छात्र : आरोपित छात्र पूर्व में दो बार घर से भाग चुकी है। दोनों मामलों में परिवारीजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एक बार वह तीन दिन बाद वापस लौटी थी, जबकि दूसरी बार उसे शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र से बरामद किया गया था। छात्र के पिता ने बताया कि डांट से नाराज होकर बेटी ने घर छोड़ दिया था।1बेटी को फंसा रहा स्कूल प्रबंधन : छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को साजिश के तहत कॉलेज प्रबंधन फंसा रहा है। बिना पुलिस को सूचना दिए प्रबंधन ने उसके बाल का सैंपल लिया था और एक संदिग्ध वस्तु को उठाने के लिए कहा था, जिससे उसके फिंगर प्रिंट ले सके। आरोप है कि स्कूल में उनकी बेटी के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई। करीब सात माह पूर्व स्कूल में उनकी बेटी की कलाई पर चोट लगी थी, जिसकी शिकायत करने वह गए थे। इस दौरान उनकी स्कूल प्रबंधन से बहस भी हुई थी।लखनऊ- गुरूवार को ट्रामा सेंटर में घायल छात्र ऋतिक का हाचलाल लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ साथ में मंत्री आशुतोष टंडन व अन्य