महराजगंज : स्कूली बच्चों में बंटे जूते मोजे, प्रदेश सरकार ने गरीब बच्चों को ठंड से निजात दिलाने के लिए पहली बार स्वेटर, जूता, मोजा देकर सराहनीय कार्य किया
महराजगंज: फरेंदा विकास खंड के ग्रामसभा फरेंदा खुर्द के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में ग्राम प्रधान शकुंतला गुप्ता ने स्वेटर, जूता, मोजा वितरित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब बच्चों को ठंड से निजात दिलाने के लिए पहली बार स्वेटर, जूता, मोजा देकर सराहनीय कार्य किया है। इस दौरान राम सरन गुप्ता, रमेशचंद श्रीवास्तव, ¨बदु दुबे, आशा गौड़, सबिता, कुसुमलता, सुचिता, जोसूवा, तृप्ती दुबे, सुषमा दुबे, तामेश्वर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बृजमनगंज प्रतिनिधि के अनुसार ग्रामसभा शाहाबाद के प्राथमिक विद्यालय रत्तूपुर व जूनियर हाई स्कूल देवगढ़वा में मंगलवार को 203 स्कूली बच्चों में जूता व मोजा बांट गया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। जूता व मोजा का वितरण के दौरान समाजसेवी दिलीप चौधरी ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप क्षेत्र के सभी विद्यालयों के बच्चों को जूता व मोजा का वितरण किया जाना है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय रत्तूपुर व जूनियर हाईस्कूल देवगढ़वा में इसका वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नीलू गुप्त, लालचंद जायसवाल, राजू, दिलीप मणि, साबिर अली, रोहन चौधरी, ¨प्रस चौधरी, छेदी पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।