संतकबीरनगर : जनपद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिना मान्यता का चल रहा, डायट में कब बनेगा सभागार,
संतकबीर नगर: जनपद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिना मान्यता का चल रहा है। बहुद्देशीय सभागार न बनने से मान्यता पर ग्रहण लगा हुआ है। मान्यता न मिलने से यहां काउंस¨लग आदि कार्य नहीं संपन्न हो पा रहे है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण निदेशक पुष्पा रंजन ने सात माह पूर्व जांच के समय मल्टीर्पपज हाल की कमी को उजागर किया। डायट भवन बनने के बाद मानक पूरा तो किया गया लेकिन बहुद्देशीय कक्ष का निर्माण नहीं कराया जा सका। निदेशक ने इसके लिए दिशा निर्देश भी दिया था। ¨कतु इस दिशा में अभी ठोस पहल नहीं की जा सकी है। मान्यता के अभाव में काउंसलिंग व विशेष प्रशिक्षण का कार्यक्रम नहीं चल पा रहा है। ऐसे में मंडल मुख्यालय पर चक्कर काटना मजबूरी बनी हुई है। भवन तैयार होने के 12 वर्ष बाद भी डायट अस्तित्व में नहीं आ सका है। 17 प्रवक्ता के सापेक्ष एक, चार एलटी में एक के साथ कुल 47 पदों के सापेक्ष दर्जन भर की तैनाती है। जहां एक तरफ रिक्त पदों पर तैनाती नहीं हुई वहीं स्थानांतरण के बाद से पद रिक्त है। प्राचार्य प्रताप ¨सह बघेल ने बताया कि इसके संबंध में पत्र भेजा गया है। दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।