फर्रुखाबाद : डीएम की परीक्षा में छात्र फेल, शिक्षक की लगी क्लास
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शनिवार को विकास खंड बढ़पुर के ग्राम जसमई में सांध्य भ्रमण कर विकास कार्यों का सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने परिषदीय विद्यालय के कई छात्रों से गणित के सवाल पूछे, लेकिन कोई भी सही उत्तर न दे सका। इस पर वहां मौजूद शिक्षकों की जमकर क्लास लगी। सड़क पर जलभराव देख डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को नाला निर्माण के निर्देश दिए।
डीएम के पूर्व निर्धारित भ्रमण के लिए ब्लाक स्तरीय अधिकारी विगत कई दिनों से दिन रात एक किए थे। शनिवार शाम जिलाधिकारी जिलास्तरीय अधिकारियों के काफिले के साथ ग्राम जसमई पहुंची। चौपाल के दौरान गांव की सत्यवती के शौचालय निर्माण, जीनत को विधवा पेंशन और ज्ञान श्री को पारिवारिक लाभ योजना दिलाए जाने के निर्देश दिए। गांव की सड़क पर जल भराव देख डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। नाला निर्माण को पीडब्ल्यूडी के और गांव में टूटी पड़ी विद्युत लाइन जुड़वाने को सबंधित अधिशासी अभियंता को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चौपाल में मौजूद कक्षा चार के छात्र अजय और कक्षा सात के कमलेश यादव से गणित के कई सवाल पूछे। सही जवाब न मिलने पर डीएम ने वहां मौजूद शिक्षकों की क्लास लगाई। गांव के रवि प्रताप ने विरासत दर्ज न होने की शिकायत की। कुछ ग्रामीणों ने चक रोड निर्माण की मांग की, जिस पर लेखपाल ने बताया कि मौके पर नाला है, चक रोड नहीं है। ग्रामीणों ने एएनएम के काम की तारीफ की। ग्रामीण प्रभाकर यादव ने बताया कि विद्युत बिल जमा कर दिए जाने के बावजूद बकाया के बिल आ रहे हैं। डीएम ने एक्सईएन को कल शाम तक बिल फीड कराने के निर्देश दिए।