बदायूं : खंड शिक्षा अधिकारियों से महीनों से उनके कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायकों के आकस्मिक व चिकित्सा अवकाश की सूचना मांगी गई, कर्मचारियों के अवकाश की जानकारी दें बीईओ
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
बदायूं : खंड शिक्षा अधिकारियों से महीनों से उनके कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायकों के आकस्मिक व चिकित्सा अवकाश की सूचना मांगी गई है। सूचना उपलब्ध कराने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। हर महीने की 25 तारीख को उनकी उपस्थिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। अन्यथा की स्थिति में वेतन भुगतान न होने की चेतावनी दी है।
विकास क्षेत्र इस्लामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक राहुल यादव, विकास क्षेत्र बिसौली के बीईओ कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक दीपक यादव, विकास क्षेत्र सालारपुर के बीईओ कार्यालय में कार्यरत नीलम यादव, विकास क्षेत्र कादरचौक के बीईओ कार्यालय में तैनात आदित्य प्रभाकर, विकास क्षेत्र वजीरगंज के बीईओ कार्यालय में तैनात कुलदीप पाराशरी का एक जनवरी 2017 से दिसंबर तक का आकस्मिक, चिकित्सा, उपार्जित अवकाश का डाटा मांगा गया है। बीएसए कार्यालय से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रारूप मुहैया कराया गया है। जिसमें अवकाश का पूरा ब्यौरा भरना होगा।