महराजगंज : एसजीएफआइ में प्रतिभाग करेगी नवोदय की दीपा
महराजगंज: जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा दीपा वरूण ने नवोदय विद्यालय समिति की राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की फुटबाल प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई है। एसजीएफआइ की प्रतियोगिता आठ से 11 फरवरी तक मुंबई में आयोजित होगी। नवोदय विद्यालय समिति की राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर दीपा का चयन एसजीएफआई के लिए हुआ। बेलभरिया के रहने वाले दिनेश कुमार वरूण की पुत्री दीपा पढ़ने में शुरू से ही मेधावी रही। नवोदय में चयन के उपरांत उसने स्थानीय खेल शिक्षकों की मदद से फुटबाल खेलना प्रारंभ किया। लखनऊ मे हुए समिति के राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में यूपी व उत्तराखंड की संयुक्त टीम की तरफ से प्रतिभाग करते हुए उसने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकृष्ठ किया। ईनाम स्वरूप उसे एसजीएफआइ की फुटबाल प्रतियोगिता में जगह मिली। मुंबई में होने वाली प्रतियोगिता से पूर्व चयनित दीपा का अन्य फुटबाल खिलाड़ियों के साथ चार फरवरी तक लखनऊ में ही शिविर आयोजित है। 10 दिन तक चलने वाले इस शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के माध्यम से बड़ी प्रतियोगिता की बारीकियों को समझाया जाएगा। दीपा के चयनित होने पर प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय, एसके शर्मा, हरिवंश चौरसिया, प्रदीप शर्मा, सरिता हिल्टन, अभिषेक ¨सह आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।