अलीगढ़ : मतदाता दिवस आज, जिलेभर में होंगे कई कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम, अलीगढ़ । आठवां मतदाता दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रम होंगे। एसएमबी इंटर कॉलेज से मतदान जागरुकता दौड़, डीएम आवास से साइकिल रैली निकाली जाएगी। वहीं टीकाराम कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता होगी। वहीं सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी शपथ लेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को विशेषकर युवा मतदाताओं में मतदान व मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा। सुबह आठ बजे एसएमबी इंटर कॉलेज से क्वार्सी चौराहे तक मतदाता जागरुकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके संयोजक जिला क्रीड़ा अधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, सीअ तृतीय व एसडीएम कोल होंगे। सुबह नौ बजे से घंटाघर से मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली मैरिस रोड चौराहे से रामघाट रोड क्वार्सी चौराहा होते हुए चावला पेट्रोल पम्प के सामने से स्वर्ण जयंती नगर से प्रवेश करते हुए एटा बाईपास चुंगी होते हुए नुमाइश मैदान स्थित कोहिनूर मंच पर समाप्त होगी। सुबह 10 बजे से वोटर जागरूकता रैली नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक जाएगी। दोपहर में टीकाराम कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता होगी। उधर एडीए कार्यालय में एडीए वीसी भावना श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी अधिकारी व कर्मचारी मतदान दिवस के अवसर पर शपथ लेंगे।