संतकबीरनगर : स्वेटर वितरण सुनिश्चित करें प्रबंध समितियां
संतकबीर नगर : शनिवार को बेलहर ब्लाक के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और प्रबंध समिति अध्यक्षों की बैठक बीआरसी पर हुई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी को शासन के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी।
प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बेलहर प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि स्वेटर खरीदने के लिए चार सदस्यीय क्रय समिति का गठन किया जाएगा। इसमें प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक और दो अन्य सदस्य शामिल होंगे। क्रय समिति ही स्वेटर की गुणवत्ता, नाप और खरीद के लिए जिम्मेदार होगा। बीस हजार तक कोटेशन नहीं लिया जाएगा और इससे ऊपर एक लाख तक कोटेशन से खरीद होगा। एक लाख से ऊपर के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाने के बाद टेंडर के माध्यम से खरीद की जानी है।खरीदने के दौरान पहले चरण में 50 प्रतिशत भुगतान और दूसरे चरण में शेष आधे का भुगतान होगा। बीईओ ने कहा कि जल्द से जल्द ब्लाक के सभी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वितरण कर दिया जाय जिससे ठंड में बच्चों को राहत मिल सके। फर्जी संख्या दर्शा कर वास्तविकता से अधिक वितरण दिखाने या नकद भुगतान की शिकायतें मिली तो एसएमसी अध्यक्ष व स्कूल के हेडमास्टर के विरुद्ध कार्रवाई कर वसूली की जाएगी। इस अवसर पर भानुप्रताप ¨सह, अशोक कुमार ¨सह, सिराजुद्दीन, नसीम, अहमद, हरिकेश, रजनीश, भूपेंद्र ¨सह, अकबाल सागर, दुर्गेश कुमार पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।