उन्नाव : प्राथमिक और जूनियर कक्षाओं के बच्चों से सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत पता लगाई जाएगी, सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत बताएंगे बच्चे
जागरण संवाददाता, उन्नाव : प्राथमिक और जूनियर कक्षाओं के बच्चों से सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत पता लगाई जाएगी। शासन स्तर से जो सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जा रही हैं, उसे परखने का कार्य भी किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में शिकायत पेटियों (लेटर बॉक्स) को लगाया जाएगा। उप्र बेसिक शिक्षा परिषद ने योजना पर कार्य शुरू किया है।
गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में खराब नल से लेकर शिक्षण कार्यों की रिपोर्ट बीआइओ के माध्यम से शिक्षा विभाग बीएसए से प्राप्त करता है। खुद की गर्दन बचाने के लिए यहां कमियों को छिपाने का कार्य अधिक होता है। प्रधान शिक्षक की रिपोर्ट को सही मानते हुए बीआईओ जिला मुख्यालय में उसे जमा कर देते हैं। बच्चों से लेकर उनके अभिभावकों को अनदेखा कर दिया जाता है। शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनकी शिकायतें दर्ज नहीं की जाती हैं। जूनियर कक्षाओं के छात्र व छात्राएं यदि लिखित शिकायत करते हैं, तो वह कागज स्कूल की चारदीवारी से बाहर नहीं आ पाता है। कार्रवाई दूर की बात है। सर्व शिक्षा अभियान का मकसद पूरा दिखा शिक्षक से लेकर अधिकारी वाहवाही लूटते हैं। जो अब नहीं चलेगा। बच्चों व अभिभावकों के शिकायती पत्रों को अहमियत दी जाएगी। इन पत्रों को शिक्षा अभियान के अधिकारी लेटर बॉक्स के जरिए प्राप्त करेंगे। यह बॉक्स स्कूल परिसर में लगाया जाएगा। इसके बारे में बच्चों से लेकर अभिभावकों को जानकारी देनी होगी।
बीईओ एकत्र करेंगे बॉक्स में रखे पत्र
लेटर बॉक्स में पड़े शिकायती पत्रों को प्रत्येक सप्ताह अवकाश के दिन एकत्र किया जाएगा। अगले दिन समस्त पत्रों के बंडल बनाए जाएंगे। विकास खंडवार यह कार्रवाई की जाएगी। बीईओ इन पत्रों को जिला बेसिक शिक्षा मुख्यालय में जमा करेंगे जो बीएसए द्वारा परिषद को भेजी जाएगी। जहां से समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जहां जांच संबंधी विषय होंगे, वहां टीमों का गठन होगा।