अमरोहा : पुरानी पेंशन नीति बहाल कराना मकसद : सुभाष
अमरोहा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की नवीन जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मकर संक्राति के पर्व पर आर्य समाज मंदिर में किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व विधायक एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा संगठन शिक्षक हित के लिए होता है। ऐसे में शिक्षक हितों के लिए संगठन को कार्य करना चाहिए। संगठन का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन नीति को बहाल कराना है। सुनीत गिरि ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है।
र¨वद्र कुमार शर्मा ने कहा कि कुछ तथा-कथित लोग संगठन को तोड़ना चाहते हैं, मगर हमारी एकता के आगे वह अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जीपी ¨सह सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन जिला मंत्री अतुल कुमार शर्मा ने किया।
इस मौके पर जिलामंत्री सम्भल मनोज रस्तोगी, अनिल चौहान, जयपाल ¨सह, चारू शर्मा, रूकने आलम, महिपाल ¨सह, दानिश, अमर ¨सह, पवन शर्मा, आदिल अब्बासी, अनंत राम, नरेंद्र पाल, चंद्रपाल, शमशेर ¨सह, कुमकुम शर्मा, आरके शर्मा, मेंहदी, चंद्रपाल, डॉ. जान रिजवी, जयदेव चौहान, योगराज ¨सह, जसपाल ¨सह, अतुल कौशिक, शीशपाल ¨सह, शमशेर ¨सह आदि मौजूद रहे।