लखनऊ : अब निकायों की भर्तियां यूपी एसएसएससी को, योगी सरकार ने नए वर्ष में पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के एक और फैसले को पलटा
लखनऊ : योगी सरकार ने नए वर्ष में पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के एक और फैसले को पलट दिया है। निकायों में 1900 से 4200 ग्रेड-पे की सीधी भर्तियां विभागों से न होकर पहले की भांति उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपी एसएसएससी) के माध्यम से होंगी। इस फैसले से लगभग 2500 पदों पर भर्ती की राह आसान होगी।1मंगलवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसके समेत सरकार ने कुल दस महत्वपूर्ण फैसले किए। बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने फैसलों से अवगत कराया। पिछली अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश पालिका सेवा एवं उत्तर प्रदेश पालिका और जल संस्थान, जल कल अभियंत्रण सेवा के सीधी भर्ती का अधिकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से छीन लिया गया था। तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खां के प्रभाव में सरकार ने यह कदम उठाया था। तब 14 मई, 2016 को हुई कैबिनेट की बैठक में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परिधि के केंद्रीयित एवं अकेंद्रीयित सेवा के पदों को विभाग स्तर से भरे जाने का फैसला किया था।लखनऊ : अब पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से पर्यटन से जुड़े चार प्रमुख नगर अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी और इलाहाबाद लिंक किये जाएंगे। एक्सप्रेस-वे पर भी एयर स्टिप बनेगा। इसे सुलतानपुर जिले के कूड़ेभार में तीन हजार मीटर में एयर स्टिप बनाया जाएगा।