महराजगंज : जिले में शीतलहर चल रही है, बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ती जा रही, बच्चों को ठंड से बचाएं - डीएम
◼ समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिले में शीतलहर चल रही है। बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ती जा रही है। कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाएं और प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्ययोजना बना कर बच्चों में स्वेटर का वितरण कराएं। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। डीएम ने आइजीआरएस, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, निर्माण निगम, आवास विकास, यूपीपीसीएस, प्रोबेशन, मनरेगा, ग्रामीण पेयजल योजना, विद्युत, आपूर्ति, श्रम, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, डूडा आदि विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा कराया जाए।
कार्यदायी संस्थाएं समय से निर्माण पूरा कराएं। तैयार भवन को तत्काल हैंडओवर कराया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को आन लाइन छात्रवृत्ति अग्रसारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गन्ना विभाग को निर्देश दिया कि गन्ने के भुगतान की गति बढ़ाएं, सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाए और इसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। डीएम ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम, जिला अर्थसंख्या अधिकारी, विद्युत, लोक निर्माण, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता व विभिन्न विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिले में शीतलहर चल रही है। बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ती जा रही है। कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाएं और प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्ययोजना बना कर बच्चों में स्वेटर का वितरण कराएं। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। डीएम ने आइजीआरएस, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, निर्माण निगम, आवास विकास, यूपीपीसीएस, प्रोबेशन, मनरेगा, ग्रामीण पेयजल योजना, विद्युत, आपूर्ति, श्रम, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, डूडा आदि विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा कराया जाए। 1कार्यदायी संस्थाएं समय से निर्माण पूरा कराएं। तैयार भवन को तत्काल हैंडओवर कराया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को आन लाइन छात्रवृत्ति अग्रसारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गन्ना विभाग को निर्देश दिया कि गन्ने के भुगतान की गति बढ़ाएं, सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाए और इसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। डीएम ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया।1 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम, जिला अर्थसंख्या अधिकारी, विद्युत, लोक निर्माण, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता व विभिन्न विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।