महराजगंज : सीएम के समक्ष प्रतिभा दिखाएंगे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चों
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज:प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती। इसे चरितार्थ किया है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चों ने। आजाद नगर के एक्सीटलरेटेड लर्निंग कैंप के दो छात्र स्वागत गीत तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार की छह छात्राएं सरस्वती वंदना के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पनियरा क्षेत्र के बरहवा नर्सरी में वनटांगियों को सामुदायिक अधिकार दिए जाने की औपचारिक घोषणा करने आ रहे हैं। उनके आगमन की स्थिति को देखकर बेसिक शिक्षा विभाग ने उनके स्वागत की तैयारी पहले से ही प्रारंभ कर दी थी। लर्निंग कैंप के दो नेत्रहीन छात्र अखिलेश शर्मा व विश्व विजय त्रिपाठी स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे तो पूर्व माध्यमिक जड़ार की छात्रा ममता, अनिता, रागिनी, किरन, संजना व रेनूका सरस्वती वंदना के माध्यम से माहौल में छटा बिखेरने का कार्य। सरस्वती की भूमिका वनटांगिया गांव में रहने वाली प्रमिला नामक छात्रा निभाएगी। सीएम के कार्यक्रम से पूर्व रविवार को डीएम वीरेंद्र कुमार ¨सह व एसपी आरपी ¨सह के समक्ष बच्चों ने अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुति से वे संतुष्ट नजर आए। इस दौरान एडीएम आरपी कश्यप, एएसपी आशुतोष शुक्ल, डीआईओएस अशोक कुमार ¨सह, बीएसए जगदीश शुक्ल, डीपीआरओ मनोज त्यागी, बीडीओ आंनद कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष ओपी चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
------------------------------------------------------------------------
पांच शौचालय की होगी शुरूआत: डीपीआरओ
डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर माडल शौचालय का निर्माण कराने में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि गांव में वैसे तो कुल 542 शौचालय बनने हैं मगर पांच को सोमवार को प्रारंभ कर दिया जाएगा।
------------------------
बरहवा में लगेंगे 47 नये सोलर लाइट:
नेडा के परियोजनाधिकारी सुरेद्र कुमार ने बताया कि गांव में कुल 47 नये सोलर लाइट लगाए जाने हैं। सोमवार की सुबह तक सभी लाइट को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
----------------
बिजली कनेक्शन देने व आपूर्ति में जुटे जिम्मेदार
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एसपी गौतम जहां देर रात तक विद्युत आपूर्ति शुरू कराने में जुटे रहे। वहीं खंड विकास अधिकारी एपी गुप्ता व अन्य कर्मी आमजन से संपर्क कर अविलंब विद्युत कनेक्शन कराने की अपील करते पाए गए।