बलिया : बीएसए संतोष कुमार राय ने न्यायालय के आदेश का अध्ययन करने के बाद जीपीएफ कटौती के लिए जिला वित्त व लेखाधिकारी को आदेशित किया
बलिया : उत्तर प्रदेशीय विशिष्ट बीटीसी शिक्षक (वे.) एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष डा.घनश्याम चौबे के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षाधिकारी से मिलकर उच्च न्यायालय से 12 वर्ष बाद जीपीएफ कटौती प्रारंभ करने संबंधित जारी आदेश को लेकर वार्ता की। इस दौरान लंबे संघर्ष के बाद मिली इस पर पर जिलाध्यक्ष व महामंत्री धीरज राय ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
डा.घनश्याम चौबे ने कहा कि जीपीएफ कटौती को लेकर अक्टूबर 2015 में संगठन ने कोर्ट में अवमानना याचिका दायर किए थे। उक्त क्रम में कोर्ट ने 21 दिसंबर को आदेश जारी कर विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों के वेतन से जीपीएफ की कटौती प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं। कहा कि कोर्ट ने यह आदेश देकर शिक्षकों के हित में काफी बड़ा काम किया है।
वार्ता के क्रम में बीएसए संतोष कुमार राय ने न्यायालय के आदेश का अध्ययन करने के बाद जीपीएफ कटौती के लिए जिला वित्त व लेखाधिकारी को आदेशित किया और उसकी प्रति संगठन के पदाधिकारियों को भी दी। डा.चौबे ने कहा कि बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों की नियुक्ति छह जनवरी 2006 को हुई थी जिसमें लंबे संघर्ष के तहत 12 वर्षों के बाद जीपीएफ कटौती का आदेश प्राप्त हुआ। यह संगठन व शिक्षकों की आपसी एकजुटता की जीत है जिसके लिए सदैव आभार रहेगा। इसमें जिला प्रभारी सुधीर ¨सह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश कुमार ¨सह आदि मौजूद थे।