उन्नाव : हर ब्लाक में होंगे पांच इंग्लिश मीडियम स्कूल, कान्वेंट स्कूल को टक्कर देने के इरादे से ¨हदी के साथ इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
जागरण संवाददाता, उन्नाव : कान्वेंट स्कूल को टक्कर देने के इरादे से ¨हदी के साथ इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह कवायद प्रत्येक ब्लाक में होगी। फिलहाल हर ब्लाक में पांच-पांच स्कूल खोले जाने के आदेश हुए हैं। अभी तक सोहरामऊ और सिकंदरपुर सरोसी में ही एक-एक स्कूल संचालित हैं।
सपा सरकार में फेल रहे इंग्लिश मीडियम परिषदीय स्कूलों के बाद अब योगी सरकार ने यह सपना संजोया है। जिले के प्रत्येक ब्लाक में पांच-पांच स्कूल खोले जाने हैं। इस बार नए शिक्षा सत्र से पहले ही यह कवायद शुरू हो चुकी है। तैयारियों के बीच शिक्षकों के चयन के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके लिए ¨हदी मीडियम के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को चिह्नित भी किया जा रहा है। नई नियुक्तियां भी छात्र संख्या के तहत की जानी है। इंग्लिश मीडियम परिषदीय स्कूलों की संख्या जिले में 80 होगी। पहले से दो स्कूल संचालित हैं। इसलिए कुल 78 स्कूलों में इंग्लिश मीडियम पढ़ाई होगी। जनपदीय स्तरीय कमेटी के तहत शिक्षकों को फाइनल किया जाना है। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी कार्य करेगी। प्रभारी बीएसए नसरीन फारूकी ने बताया कि मौजूदा समय में दो इंग्लिश मीडियम परिषदीय स्कूल हैं। जहां कक्षा-5 तक के बच्चों की पढ़ाई होती है।
इच्छुक बच्चों को भी मिलेगा मौका
इंग्लिश मीडियम स्कूल में ¨हदी मीडियम के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को भी शामिल किया जाएगा। उनकी इच्छानुसार यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे। बच्चों को चिह्नित किए जाने का कार्य खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे।