बुलंदशहर : उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की बुधवार को राजेबाबू पार्क में बैठक हुई बैठक के बाद सेवानिवृत शिक्षकों ने एडीएम को दिया ज्ञापन
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की बुधवार को राजेबाबू पार्क में बैठक हुई। पेंशनर्स समन्वयक समिति के संयोजक मोहम्मद हारून किरमानी ने बताया कि बीती एक जनवरी 2016 से पेंशन संशोधित आदेश आ चुका है, लेकिन जिला प्रशासन ने इस ओर कोई पहल नहीं की है। जबकि वह इस बाबत कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम अर¨वद कुमार मिश्र को सौंपकर नए नियम लागू कराने की गुहार लगाई है। परिषद जिलाध्यक्ष पूरन चंद शास्त्री ने बताया कि यह मांग पत्र उन्होंने फैक्स के माध्यम से प्रमुख सचिव को भी भेजा है। रवि गोस्वामी, रामबाबू, गोपाल, खेमचंद, धर्मपाल, ओमवीर आदि मौजूद रहे।