औरैया : साढ़े दस हजार अप्रशिक्षित शिक्षक होंगे प्रशिक्षित
हिन्दुस्तान टीम, अररिया । सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के करीब दस हजार 500 शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। इसके लिए जिले में 33 प्रशिक्षण केन्द्र बनाये गये हैं। जहां शिक्षक डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। बुधवार को शहर के आजाद एकेडमी में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ जनार्दन प्रसाद ने जिले के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर प्रशिक्षण केन्द्र तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र में जल्द से जल्द कर्मचारियों की तैनाती कर रिपोर्ट सौंपें, ताकि प्रशिक्षण कार्य जल्द शुरू हो सके। उन्होंने एचएम से कहा कि चूंकि वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है, ऐसे में 31 तक हर हाल में सभी बच्चों के खाते में पोषाक, छात्रवृति समेत अन्य योजनाओं की राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेज दें। उन्होंने कहा कि समय पर राशि नहीं भेजने वाले एचएम पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसएसए कर्मचारी समेत एचएम अब्दुल मन्नान आदि थे।