लखनऊ : जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को जारी किए निर्देश
लखनऊ। विनोबा सेवा आश्रम द्वारा चलाये जा रहे तम्बाकू मुक्त लखनऊ अभियान को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली। इसके तहत लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने जनपद के समस्त विद्यालयों को एक पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि ऐसे विद्यालयों को तत्काल चिहिन्त किया जाए जिनके आस पास (100 गज ) की दूरी में बीड़ी सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री हो रही है। विनोबा सेवा आश्रम द्वारा गत जुलाई माह से लखनऊ को तम्बाकू मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर एक अभियान छेड़ा गया है । जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश देते हुए यह भी कहा है कि विद्यालयों के प्रधानाचार्य यह भी सुनिश्चित कराएं कि उनका विद्यालय तम्बाकू मुक्त परिसर भी घोषित हो । अपनी भावी पीढ़ी को इस बुराई से बचाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है क्योंकि तम्बाकू उत्पादों से युवाओं को दूर रखने की दिशा में यह एक अहम कदम है । विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भैया ने इस सराहनीय कदम के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रति आभार जताया है ।