सीतापुर : प्राथमिक शिक्षा बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है, अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें और नियमित स्कूल भेजें।
सीतापुर : प्राथमिक शिक्षा बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें और नियमित स्कूल भेजें। यह बात प्राथमिक स्कूल मडोर में बच्चों को स्वेटर वितरित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सकरन डॉ. बृजेश कुमार त्रिपाठी ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा दे रही है, जिससे बच्चे स्कूल आएं और उनको किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए आवश्यक संसाधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं। स्कूल ड्रेस से लेकर जूता, मोजा, बैग, किताबें भी दी जा रही हैं। बच्चों को मध्याह्र भोजन भी दिया जा रहा है। अभिभावक अभियान में सहयोग करें तभी हर बच्चा शिक्षित हो सकेगा। संकुल प्रभारी बोहरा प्रदीप वर्मा, कल्पना मिश्रा, सर्वेश कुमार जोशी, अर¨वद कुमार, अभिषेक गौड़ आदि अभिभावक मौजूद रहे।