महराजगंज : एसएमडीसी प्रशिक्षण के लिए समय सारिणी निर्धारित, ट्रेनर नामित
महराजगंज: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में कवायद प्रारंभ कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले के राजकीय विद्यालयों में गठित स्कूल मैनेजमेंट डेवलपमेंट कमेटी के सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिलाने का मन बनाया है। चार से 10 जनवरी तक धनेवा स्थित जीजीआईसी में चलने वाले प्रशिक्षण में समिति के 200 सदस्यों को प्रशिक्षित किए जाने की योजना है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि चार एवं पांच जनवरी को मास्टर ट्रेनर व जीएसवीएस कालेज के शिक्षक अमरेंद्र शर्मा राजकीय हाईस्कूल सेमरा चंद्रौली, रामपुर चकिया व उंटी खास के समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। दूसरे मास्टर ट्रेनर व राजकीय उ.मा.वि. बरवा राजा के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद द्वारा राजकीय हाईस्कूल मिर्जापुर पकड़ी, मेदनीपुर व सोहवल समिति तथा तीसरे मास्टर ट्रेनर व राजकीय उ.मा.वि.आराजी जगपुर के शिक्षक आजाद प्रजापति द्वारा राजकीय हाईस्कूल बेलवा टीकर, अहिरौली व गौहरपुर के समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी प्रकार छह व सात जनवरी को शिक्षक अमरेंद्र शर्मा द्वारा राजकीय हाईस्कूल अराजी जगपुर, विशुनपुर व ¨सहपुर समिति तथा आठ से 10 जनवरी को राजकीय हाईस्कूल सोनबरसा तथा बरवा राजा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा। छह एवं सात जनवरी को प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद द्वारा राजकीय हाईस्कूल बेलटिकरा, विश्वनाथपुर व बसंतपुर खुर्द समिति तथा शिक्षक आजाद प्रजापति द्वारा राजकीय हाईस्कूल बरडाड़, भगवानपुर व पुरैनाखंडी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा।