महराजगंज : प्रदेश के दूर-दराज के जिलों से आकर तराई में नौकरी करने वाले शिक्षकों को स्थानांतरण प्रक्रिया के स्थगित होने से बड़ा झटका लगा, हुए मायूस
महराजगंज: प्रदेश के दूर-दराज के जिलों से आकर तराई में नौकरी करने वाले शिक्षकों को स्थानांतरण प्रक्रिया के स्थगित होने से बड़ा झटका लगा है। शासन स्तर से प्रक्रिया पर रोक लगने का आदेश आने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक मायूस हुए हैं। सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर जनपदीय स्थानांतरण को हरी झंडी देते हुए समस्त जिलों के बीएसए को पत्र भेजकर काउंस¨लग आदि की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया था। जिले में भी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। उनकी सोच थी कि यदि स्थानांतरण में उन्हें जिले या घर के करीब तैनाती मिल जाएगा तो वह कई लिहाज से उनके लिए बेहतर होगा। काउंस¨लग के लिए तीन फरवरी की तिथि निर्धारित करते हुए आनलाइन सत्यापन की कार्यवाही की जानी थी। अभी शिक्षकों का काउंस¨लग व आनलाइन सत्यापन हो भी नहीं पाया था कि बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव ने बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर काउंस¨लग व सत्यापन के कार्य को अग्रिम निर्देश तक स्थगित कर दिया। काउंस¨लग व सत्यापन का कार्य स्थगित होने से उन शिक्षकों को बड़ी मायूसी हाथ लगी है जो स्थानांतरण के लिए प्रयासरत थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि स्थानांतरण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।