आजमगढ़ : आदर्श लोक प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
आजमगढ़ : आदर्श लोक प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रामश्रय यादव ने बताया कि साक्षर मिशन के अंतर्गत प्रेरक के पद पर प्रत्येक ग्राम लोक शिक्षा समिति पर कार्यरत हैं। विगत 31 मार्च 2017 के बाद साक्षरता कार्यक्रम के कार्यविधि को शासन द्वारा क्रमश: तीन बार बढ़ाया गया, लेकिन जिलाधिकारी द्वारा बंद हुए कार्यकाल का अनुमोदन नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि मुख्यालय पर लगभग छह माह पूर्व आए पठन-पाठन व फर्नीचर आदि के लिए आए हुए बजट का केंद्रों पर आवंटन भी नहीं हुआ है। प्रेरकों ने जिलाधिकारी से मांग की कि इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए जिससे कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हो सके। इस अवसर पर प्रशांत यादव, प्रदीप कुमार, भानू विश्वकर्मा, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप यादव व अर¨वद कुमार सहित आदि लोग उपस्थित थे।