महराजगंज : मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए "स्वस्थ शरीर व स्वस्थ दिमाग" पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया, स्वच्छता अभियान से बच्चों को जोड़ने की होगी पहल
महराजगंज: मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए जिले भर के विद्यालयों में स्वस्थ शरीर व स्वस्थ दिमाग पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया है। पखवारे के तहत बच्चों को सामान्य ज्ञान, पर्यावरण आदि से जोड़ने की पहल की जाएगी तथा मध्याह्न भोजन योजना को और प्रभावी बनाने का कार्य होगा। प्राधिकरण ने विद्यालयों में स्वस्थ शरीर, स्वस्थ दिमाग पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में कवायद प्रारंभ जाने की बात कही है। मंशा है कि है कि विद्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए तथा बच्चों को सामान्य ज्ञान, स्वच्छता, पर्यावरण आदि विषयों पर जागरूक किया जाए। शिक्षकों द्वारा बच्चों से भोजन की गुणवत्ता, व्यक्तिगत स्वच्छता व पर्यावरण की स्वच्छता पर चर्चा किया जाए। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली जाए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं पौधारोपण कराया जाए। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य खेलकूद, वाद-विवाद, चित्रण, पोस्टर बनाओ, लोकगीत व नाटक आदि का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही बच्चों व अभिभावकों को पोषणा फिल्म के माध्यम से जागरूक किया जाए। इसके साथ ही विद्यालयों में गठित मां समूह की बैठक आयोजित कर एमडीएम के प्रभावी संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
------------------------------------
पखवाड़े को सफल बनाने की पहल करें जिम्मेदार : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने कहा कि स्वस्थ शरीर, स्वस्थ दिमाग पखवाड़ा संबंधी पत्र आया है। विद्यालयों में इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार पहल करें तथा आयोजन सुनिश्चित कराएं।