अम्बेडकरनगर : पिकप वाहन पर लादकर ले जा रहे मिल-डे मील के खाद्यान्न को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने पिकप वाहन समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया
अंबेडकरनगर : पिकप वाहन पर लादकर ले जा रहे मिल-डे मील के खाद्यान्न को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने पिकप वाहन समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने खाद्यान्न का तौल कराकर लिखा-पढ़ी की। शुक्रवार की सुबह सात बजे थाना क्षेत्र के मंगुराडिला ग्राम पंचायत स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर मंगुराडिला विद्यालय परिसर से पिकप वाहन पर मिल-डे मील का गेहूं व चावल बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। गांव निवासी गुरु प्रसाद वर्मा पुत्र राम नवल वर्मा समेत दर्जनों ग्रामवासियों ने पिकप वाहन को रोककर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची यूपी 100 पुलिस ने खाद्यान्न से लदी पिकप वाहन को अभिरक्षा में लेते हुए वाहन चालक जियालाल समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल ने तौल कराया, जहां पर 17 ¨क्वटल चावल व तीन ¨क्वटल 43 किलोग्राम गेहूं मिला। गांव निवासी गुरु प्रसाद पुत्र राम नवल ने सरकारी खाद्यान होने के बाबत थाने में तहरीर दी है। पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल का कहना है खाद्यान्न की जांच की जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया स्कूल के खाद्यान्न का प्रकरण है। उपजिलाधिकारी को सूचना दी गई है अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर स्कूल प्रशासन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।