महराजगंज : महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ आंदोलन की राह पर
महराजगंज: महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी, आशा, रसोइया व सभी स्कीम वर्कर आंदोलन की राह पर है। केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर संबंधित सभी कर्मचारी 17 जनवरी को देश व्यापी हड़ताल पर रहेंगे। संघ के मंडल संरक्षक अभिमन्यु तिवारी ने बताया कि आंगनबाड़ी, आशा, मिड डे मिल रसोइया, बाल श्रम स्टाफ, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य मिशन, स्वच्छता मिशन, साक्षरता मिशन समिति सभी स्कीम कर्मी 17 जनवरी को देश व्यापी हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्रम संगठनों द्वारा केंद्र सरकार से मांग किया है कि 45 वें राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के सिफारिशों के अनुसार कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाए। सभी को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाए। वर्ष 2018-19 के केंद्रीय बजट में केंद्रीय योजनाओ आइसीडीएस, एमडीएमएस, एनएचएम, एसएसएस, एनसीएलपी नेशनल से¨वग्स आदि के लिए पर्याप्त धन का आवंटन किया जाए, ताकि योजनाकर्मियों का न्यूनतम वेतन दिया जाए। योजनाओं को निजीकरण बंद करो। योजनाओं में किसी तरह लाभार्थियों की संख्या घटाने अथवा सीधे लाभार्थियों को कैश स्थानांतरित करने की कटौती बंद करें। मंडल संरक्षक ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी, आशा, रसोइया समेत सभी स्कीम कर्मी 17 जनवरी को जिला मुख्यालय पर पहुंच कर देश व्यापी हड़ताल को सफल बनावें।