रामुपर : प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग की
रामुपर : प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग की है।
बीते कई दिन से जनपद में घने कोहरे के साथ हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ रही है। पारा भी गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस पर आ गया। ऐसे में बच्चे क्या, बड़ों का भी ठंड से बुरा हाल है। ठंड और कोहरे के चलते घर से बाहर निकलना मुहाल है। प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग पर जिला प्रशासन ने परिषदीय विद्यालयों में तीन से छह जनवरी तक के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया। आठ जनवरी से पुन: विद्यालय नियमित रूप से खोलने के आदेश दिए। शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू व जिलामंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने डीएम शिव सहाय अवस्थी को पत्र प्रेषित कर शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग की है।