इलाहाबाद : बालिका शिक्षा मदद योजना व कन्या विद्या धन में हेराफेरी करने वाले पूर्व डीआइओएस हुए निलंबित
इलाहाबाद : बालिका शिक्षा मदद योजना व कन्या विद्या धन में हेराफेरी करने वाले अफसर पर शासन ने सख्त कार्रवाई की है। मऊ के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूर्व डीआइओएस से धनराशि वसूल भी जाएगी। सुनील दत्त इन दिनों प्रतापगढ़ के सह जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात हैं, उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। 1सावित्री बाईफुले बालिका शिक्षा मदद योजना तथा कन्या विद्या धन योजना के तहत शासन से मिले धन के भुगतान में मऊ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हेराफेरी हुई थी। 21 अक्टूबर 2014 को मऊ के तत्कालीन जिलाधिकारी ने इसकी जांच के लिए समिति का गठन किया। समिति ने 18 नवंबर 2014 को इसकी रिपोर्ट सौंपी। 1जांच आख्या में कहा गया कि सावित्री बाईफुले बालिका शिक्षा मदद योजना में 58 लाख 20 हजार रुपये और कन्या विद्या धन योजना में 71 लाख 20 हजार रुपये का दुरुपयोग किए जाने की अनियमितता के लिए प्रथम दृष्टया तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त व अन्य को दोषी पाया गया। शासन ने इस मामले में 29 दिसंबर 2017 को शासकीय धन के दुरुपयोग की वसूली के लिए उत्तरदायित्व तय करने को वित्त नियंत्रक व संयुक्त शिक्षा निदेशक फैजाबाद की संयुक्त समिति को निर्देश दिए।