हाथरस : अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा लेंगे बेसिक के बच्चे! बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को सीबीएसई की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से ही निश्शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को सीबीएसई की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से ही निश्शुल्क शिक्षा दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने प्रत्येक ब्लॉक व नगर क्षेत्र में ऐसे पांच-पांच विद्यालय चयनित करने के निर्देश दिए हैं, जहां आगामी सत्र में कक्षा तीन तक अंग्रेजी व चार व पांच में ¨हदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में पढ़ाई होगी। इसमें बाकायदा मानक तय किए गए हैं कि किस तरह स्कूलों का चयन होगा और कौन शिक्षक यहां सकेंगे। चयन कमेटी बनाई गई है, जो 15 मार्च तक विद्यालय व शिक्षकों का चयन करेगी।
जिले में हाथरस, हसायन, सासनी, सादाबाद, सहपऊ, मुरसान, सिकंदराराऊ विकास खंड हैं। इसके अलावा नगर क्षेत्र हाथरस व सिकंदराराऊ हैं। पूरे जिले में 1511 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन्हीं में स्कूलों का चयन होना है। विद्यालय चयन के लिए छात्र संख्या, वातावरण, शैक्षिक स्तर के अलावा सुविधाएं देखी जाएंगी। जो स्कूल खरा उतरेगा, उसका चयन होगा।
शिक्षकों का होगा चयन
ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का चयन ग्रामीण विद्यालयों में हो सकेगा। नगर क्षेत्र में नगरीय विद्यालयों में चयन होगा। प्राथमिक विद्यालयों के हेडमास्टर व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों में से ही शिक्षकों को चुना जाएगा। वहीं ऐसे शिक्षक, जिन्होंने इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय के साथ पास किया होगा, उन्हीं को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाना है।
ये होंगे चयनकर्ता : चयन कमेटी में डायट प्राचार्य अध्यक्ष, बीएसए, सचिव, राजकीय इंटर कॉलेज के अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता तथा अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ को सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
होगी लिखित परीक्षा : शिक्षकों का चयन लिखित व व्यक्तित्व परीक्षा के आधार पर होगा। 50-50 अंक निर्धारित किए गए हैं। हेड व सहायक अध्यापकों को श्रेष्ठता क्रम में सूचीबद्ध करते हुए तैनाती दी जाएगी। प्रत्येक विद्यालय में हर कक्षा के लिए शिक्षक की तैनाती होगी। शिक्षकों को अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण डायट परिसर में दिया जाएगा। इसके अलावा इलाहाबाद में भी प्रशिक्षण शिक्षकों का होगा।
इनकी सुनो
अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों का चयन करने के लिए सचिव के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देकर बेहतर विद्यालयों की जानकारी ब्लॉक स्तर पर ली जाएगी।
अखिलेश यादव, प्रभारी बीएसए, हाथरस