रामपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की ज्वालानगर में बैठक हुई स्वेटर बांटने के विरोध में आए शिक्षक
जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की ज्वालानगर में बैठक हुई, जिसमें राज्य सरकार द्वारा 30 दिन में छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटने के आदेश पर चर्चा हुई।
इस दौरान शिक्षकों ने सरकार का आदेश व्यवहारिक नहीं होने का आरोप लगाया। साथ ही स्वेटर वितरित नहीं करने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू ने कहा कि सरकार छह माह में स्वेटर का टेंडर फाइनल नहीं कर पाई। जब नामी गिरामी कंपनी 280 रुपये से कम में स्वेटर देने को तैयार नहीं हुई तो बेसिक शिक्षक इसे 200 रुपये में कैसे बांटेंगे। इसलिए सरकार शिक्षकों से स्वेटर बटवाने का फैसला वापस ले और स्वयं जूतों मोजों की तरह स्वेटर विद्यालयों तक पहुंचाए। जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि रामपुर में पौने दो लाख स्वेटर एक ही रंग के मिलना संभव नहीं है। स्वेटर की व्यवस्था करना पढ़ाई को प्रभावित करना होगा। इस मौके पर छत्रपाल ¨सह यादव, अब्दुल अलीम खां, सुरेश सक्सेना, धर्मपाल ¨सह, महेंद्र प्रताप ¨सह, देवेंद्र ¨सह, चरन ¨सह, सईदुज्ज्फर रहमानी, मनोज सागर, रीता सक्सेना, दिलशाद भारती, खालिद खां, चुन्नी लाल, जफर बेग आदि मौजूद रहे।
सरकार के आदेश का पालन होगा
बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वदानंद कहते हैं कि सरकार के आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित होंगे। शिक्षकों को अगर कोई समस्या है तो उनकी बात सुनकर उसका समाधान कराया जाएगा।