श्रावस्ती : स्कूल का हैंडपंप खराब, पेयजल के लाले, परिषदीय विद्यालयों को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही
श्रावस्ती: परिषदीय विद्यालयों को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। ऐसे में नगर के बीच स्थित स्कूल में शुद्ध पेयजल का भी इंतजाम न होना व्यवस्था को आइना दिखाने के लिए काफी है। एक साल से भी अधिक समय से कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिनगा में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है। यहां एमडीएम बनाने व बच्चों को अपने पीने के लिए पानी का जैसे-तैसे इंतजाम करना पड़ रहा है।
भिनगा नगर के हनुमानगढ़ी मुहल्ला स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक कक्षाएं संचालित हैं। नगर का विद्यालय होने से इसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी पंजीकरण के सापेक्ष ठीक-ठाक रहती है। लेकिन इस स्कूल की अव्यवस्थाओं से जिम्मेदार मुंह मोड़े हुए हैं। स्कूल में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप एक वर्ष से अधिक समय से खराब पड़ा है। इसके लिए सभासद, नगरपालिका, जलनिगम से लेकर बीएसए स्तर तक लिखा-पढ़ी की जा चुकी है। किसी भी अधिकारी को इस स्कूल में पेयजल के मुकम्मल इंतजाम करने की सुधि नहीं है। कड़ाके की ठंड में एमडीएम खाने के बाद बच्चे मुहल्ले में आसपास स्थित घरों में लगे नल पर पानी पीने जाते हैं। इससे काफी देर तक कक्षाएं भी बाधित रहती हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि नल दुरुस्त करने के लिए लिखा-पढ़ी की गई है।