महराजगंज : सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों पर भेजे गए प्रश्न-पत्र
महराजगंज: छह फरवरी से प्रारंभ हो रहे यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर विभाग ने तैयारियों की रफ्तार बढ़ा दी है। जिला स्तरीय बैठक के संपन्न होने के उपरांत मंगलवार को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र को भेजवाने का कार्य किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह की देखरेख में नगर के जीएसवीएस केंद्र से प्रश्न-पत्रों को जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। कालेज में प्रश्न-पत्र लेने पहुंचे विद्यालयों के केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वह केंद्रों पर प्रश्न-पत्रों को सुरक्षित रखवाने का प्रबंध करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। शासन की मंशा के अनुरुप कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान अखिलेश्वर राव, राजेश कुमार, सदानंद, उन्मेष कुंवर, रमेश कुमार, रीतेश, शकील समेत कार्यालय के कर्मचारी व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।