एटा : जिले की सभी पाठशाला में बाल मैत्री शौचालय बनाए जाएंगे।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, कासगंज: जिले की सभी पाठशाला में बाल मैत्री शौचालय बनाए जाएंगे। चौदहवें और राज्य वित्त आयोग की पहली किश्त से यह काम होगा। एक मॉर्डन शौचालय पर डेढ़ से दो लाख की धनराशि व्यय होगी। जिला पंचायत राज विभाग इस काम को नए साल से प्राथमिकता पर कराएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग से पाठशालाओं के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूची मांगी जा रही है। ये घरों में भी ऐसे शौचालय बनाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। शौचालय बनवाने जिले की सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक पाठशालाओं में वैसे तो शौचालय बने हुए हैं, लेकिन जागरण अभियान के दौरान ज्यादातर सभी स्कूलों के शौचालयों की दुर्दशा मिली। इस दौरान अधिकांश शौचालयों में ताले लगे पाए तो गंदगी भरी मिली। छात्रों को स्वच्छता की ओर प्रेरित करने के लिए अब सरकार स्कूलों के शौचालयों को मॉर्डन शौचालय बनाएगी। स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए इन शौचालयों को बाल मैत्री शौचालय का नाम दिया जाएगा। जिले के सभी सरकारी 1425 स्कूलों में यह सौगात नए साल से तैयार होने लगेगी।
स्वच्छ भारत मिशन में बनने वाले इन शौचालयों लिए धनराशि का इंतजाम चौदहवें और राज्य वित्त आयोग से होगा। सरकार ने जिले के लिए इस मद में कई करोड़ की राशि भी जारी कर दी है, अब यह काम जल्द ही आकार लेगा। मॉर्डन शौचालय छात्रों को लुभाएंगे तो ग्रामीणों को घरों में शौचालय की जरूरत को प्रेरित करेंगे। ऐसे बाल मैत्री शौचालयों में हाथ धोने को बेहतर संशाधन होंगे तो कई और सुविधाएं भी होंगी। जिले में यह काम सभी सरकारी 1425 स्कूलों में होगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनेंगे बेबी शौचालय: चौदहवें और राज्य वित्त आयोग से पाठशालाओं के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बेबी शौचालय बनाए जाएंगे। किराये पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को छोड़कर सभी में यह बेबी शौचालय बनाए जाएंगे। पहले से मौजूद शौचालय को तुड़वाकर बेबी सीट लगाई जाएगी और लुभावना बनाया जाएगा।
-------------
सभी पाठशालाओं के अलावा सरकारी और स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल और बेबी शौचालय बनाए जाएंगे। इसके लिए बाल विकास और बेसिक शिक्षा विभाग से सूची मांगी जा रही है। जिले में शौचालय बनाने का काम जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। -विश्वनाथ ¨सह, जिला पंचायत राज अधिकारी।