फतेहपुर : कमिश्नर ने तलब की स्कूल सुविधाओं की रिपोर्ट, परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन का आदर्श माहौल बनाने को लेकर सरकार सजगता बरत रही
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन का आदर्श माहौल बनाने को लेकर सरकार सजगता बरत रही है। इसके लिए आधारभूत सुविधाओं में सुधार करने को चौकसी की जा रही है। शनिवार को आयुक्त ने जिले में संचालित 2750 परिषदीय स्कूलों की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने रिपोर्ट में स्कूलों में अनुमन्य सुविधाएं और हो रहे कामों की वास्तविक स्थिति मांगी गयी है। कमिश्नर द्वारा तलब रिपोर्ट से बेसिक शिक्षा एवं जिला पंचायत राज विभाग में हड़कंप मच गया है।
हर स्कूल में बालक-बालिका शौचालय, शौचालयों के उपयोग के लिए र¨नग वाटर, बाउंड्री विहीन स्कूलों में बाउंड्री निर्माण व प्रकाश व्यवस्था आदि की सुविधा देने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था। लेकिन, जिले के अधिकांश स्कूलों में ये सुविधाएं कागजों तक ही सीमित हैं। 830 स्कूल ऐसे चिह्नित किए गए थे जिनमें बाउंड्री निर्माण नहीं है। स्कूलों में बाउंड्री निर्माण के लिए पंचायतों को जिम्मेदारी गयी है। काम की सुस्ती के कारण अभी तक मात्र 350 स्कूलों में ही बाउंड्री का निर्माण कराया गया है, जबकि अधिकांश स्कूलों के शौचालयों में पानी की सुविधा नहीं है। मात्र 280 स्कूलों में पानी की टंकी रखकर र¨नग वाटर की सुविधा दी गयी है। अधूरे कामों के कारण अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। ये काम 31 जनवरी तक तेजी से पूरे कराए जायें, इसके लिए वे गांव-गांव दौड़ कर प्रयास करा रहे है।
-जिन स्कूलों में बाउंड्री का निर्माण कराया जाना है वहां के सचिव व प्रधान को निर्देश दिए जा चुके हैं। बावजूद अगर ग्राम पंचायतें ये काम नहीं करा रहीं तो उन्हें कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। पंचायत सचिवों की सर्विस बुक में बैड इंट्री दर्ज की जाएगी। प्रधान को भी जिम्मेदार मानते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।-अजय आनंद सरोज, डीपीआरओ, फतेहपुर।