शामली : सरकारी स्कूलों में बढ़ रहा शिक्षा का स्तर: सुरेश राणा
जागरण संवाददाता, शामली: गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है, जिसका असर अब दिखने भी लगा है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए सरकार का सहयोग करने की अपील की।
शनिवार को राज्य मंत्री ने फीता काटकर और नारियल भंजन कर भैंसवाल रोड गोहरनी स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का शुभारंभ किया। सरकारी स्कूलों के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री सुरेश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष कार्य कर रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार एक साथ मिलकर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने में जुटी हुई है। इसके चलते अब इन स्कूलों में भी सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं, जोकि सरकार के लिए उपलब्धि है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए सरकारी स्कूलों में शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए सरकार का सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना में जिले के 14 विद्यालयों के शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम ¨सह, उपनिदेशक शिक्षा अनुराधा शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी बलराम कुमार एवं जिला पंचायत अध्यक्षा पति प्रसन्न चौधरी, डा. अनुराग शर्मा, विपिन कौशिक, अजय संगल, पवन तरार, राजन बत्रा आदि मौजूद रहे।