लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय करवाएगा बीएड प्रवेश परीक्षा, जल्दी प्रक्रिया शुरू करवाने का निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । शैक्षिक सत्र 2018-20 के लिए होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (जेईई-बीएड) की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। शासन की ओर से इस संबंध में औपचारिक आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन को बृहस्पतिवार को मिल गया। इसमें शासन ने प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा है।
शासन के विशेष सचिव नरेंद्र शंकर पांडेय ने लविवि कुलसचिव को पत्र भेजकर कहा है कि शासन ने बीएड के शैक्षणिक सत्र 2018-20 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग कराने के लिए एलयू को नामित किया है।
आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय निर्धारित प्रवेश के लिए प्रक्रिया, विज्ञापन, कार्यक्रम, शैक्षिक अर्हता, आरक्षण, परीक्षा शुल्क आदि तय कर, जल्द से जल्द प्रवेश संबंधी प्रक्रिया शुरू करे। इसकी सूचना शासन को भी दी जाए। रजिस्ट्रार प्रो. राजकुमार सिंह ने कहा कि शासन का पत्र मिला है। जल्द ही समन्वयक की तैनाती कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि यह पांचवां अवसर होगा जब लखनऊ विश्वविद्यालय को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने सत्र 2010, 2015, 2016, 2017 में भी इसकी जिम्मेदारी निभाई है। पिछले सत्र में प्रवेश परीक्षा के लिए केमिस्ट्री के प्रो. नवीन खरे को समन्वयक बनाया गया था।