बांदा : शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सभी परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूलों में विद्यालय विकास योजना बनाई जाएगी
जागरण संवाददाता, बांदा: शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सभी परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूलों में विद्यालय विकास योजना बनाई जाएगी। विद्यालय के विकास का आधारभूत ढ़ांचा विद्यालय प्रबंध समिति तैयार करेंगी। सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक डा. वेदपति त्रिपाठी ने सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को भेजे गए निर्देशों में कहा है कि शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक और कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूलों में विकास योजना को अंजाम दिया जाए।
विकास योजना बनाते समय विद्यालय प्रबंध समिति अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं का नामांकन, उपस्थिति, विषयवार छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती व विद्यालय के आधारभूत ढाचे का आंकलन करेगी। वार्षिक कार्ययोजना व बजट प्रस्ताव प्रत्येक परिषदीय विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 15 जनवरी 2018 तक शासन को प्रेषित करेंगे।
कहा कि योजना समिति में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। उन्हीं के हस्ताक्षर से विकास समिति का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वय अर¨वद अस्थाना कहते है कि सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक का पत्र प्राप्त हो गया है विद्यालयों की प्रबंध समिति को विकास का खाका तैयार करने के लिए आदेशित किया गया है।