इलाहाबाद : दो सौ रूपये में नहीं मिल रहा स्वेटर बच्चे कांप रहे थर-थर, खरीद-फरोख्त को लेकर शिक्षा विभाग एवं शिक्षकों में चल रही उठा पटक
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को इस ठंड में स्वेटर मिलने का मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। शिक्षक दो सौ रुपये में स्वेटर खरीदने के लिए बाजार की खाक छान रहे हैं, लेकिन हर जगह से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
स्वेटर खरीद-फरोख्त को लेकर शिक्षा विभाग एवं शिक्षकों में चल रही उठा पटक जारी है। बाजार में 200 रुपये में स्वेटर नहीं मिल रहा है, वहीं विभाग की तरफ से 200 रूपये में से शिक्षकों को मात्र सौ रूपये एडवांस दिया जा रहा है, कहा जा रहा है कि 100 रुपये का हिसाब बाद में दिया जाएगा। इस स्थिति से तंग आकर शिक्षकों ने 200 रूपये में स्वेटर खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं। बच्चों को स्वेटर बांटने का आदेश तीन जनवरी को जारी हो गया था। शासनादेश के अनुसार बच्चों को मरून रंग के स्वेटर दिए जाने हैं।
स्वेटर वितरण नहीं हो पाएगा : प्राथमिक विद्यालय भींटी के प्रधानाध्यापक देवेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि सरकारी ढुलमुल नीति के कारण बच्चों को स्वेटर वितरण नहीं हो पा रहा है। लगता है इस सत्र में बच्चे ठंड से कांपते रह जाएंगे।