महराजगंज : जिले में गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जाए।
महराजगंज : जिले में गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस महापर्व पर शांति बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसलिए भारत-नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ा दी जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों पर नजर रखी जाए। सभी सीओ व थानाध्यक्ष गणतंत्र दिवस पर विशेष सतर्कता बरतें। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह ने पुलिस कार्यालय में रविवार को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें। शालीनता से जनता की शिकायतें सुनें और जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं और मित्र पुलिस की भूमिका निभाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने कहा कि लूट, हत्या, छिनैती, चोरी, वाहन चोरी, अपहरण आदि संगीन वारदातों पर अंकुश लगाएं। घटना होने के बाद तुंरत मुकदमा दर्ज करें और घटना में शामिल बदमाशों का पता लगाकर 72 घंटे के भीतर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने ठूठीबारी से अपहृत व्यापारी पुत्र को 72 घंटे के भीतर बरामद करने वाले पुलिस कर्मियों को शाबासी दी और कहा कि इसी तरह हर थाने की पुलिस को घटना होने के बाद त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचीबद्ध बदमाशों के साथ विभिन्न मामलों में वांछित बदमाशों को गिरफ्तार करें। हर तरह के अपराधों पर नियंत्रण करें, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर प्रभावी विराम लगाएं। शासन का पूरा जोर महिला उत्पीड़न पर रोक लगाना है। इसलिए शासन के इस शीर्ष प्राथमिकता के अभियान को मनोयोग से पूरा करें तथा विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण कराएं ताकि त्वरित न्याय की परिकल्पना साकार हो सके। इस अवसर पर एएसपी आशुतोष शुक्ल, सीओ सिटी मुकेश प्रताप ¨सह, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामदवन मौर्य प्रभारी निरीक्षक घुघली आरके ¨सह, श्यामदेउरवा के निरीक्षक रामपाल यादव, पनियरा थानाध्यक्ष ओपी चौहान, ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी बीएन ¨सह, कोठीभार एसओ एमके ¨सह समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।