अमरोहा : इंग्लिश मीडियम विद्यालयों के मानकों के हिसाब से क्षेत्र के परिषदीय स्कूल सटीक नहीं बैठ रहे, शासन ने प्रत्येक ब्लाक में पांच इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोलने की कवायद शुरू की
गजरौला : शासन ने प्रत्येक ब्लाक में पांच इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोलने की कवायद शुरू की है। इस प्रक्रिया को पूरा करने में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी उलझे हुए हैं। इंग्लिश मीडियम विद्यालयों के मानकों के हिसाब से क्षेत्र के परिषदीय स्कूल सटीक नहीं बैठ रहे।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल भी इंग्लिश मीडियम विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षा प्राप्त करें। इसलिए शासन द्वारा प्रत्येक ब्लाक में पांच इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोलने की कवायद चल रही है। इन विद्यालयों के लिए शासन द्वारा कुछ नियम व मानक लागू किए गए हैं। जैसे चयनित विद्यालय में 100 से ऊपर छात्र संख्या हो, विद्यालय भवन में पांच कमरों बने हों। स्कूल में तैनात स्टाफ भी इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने लायक हो। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारी विद्यालयों की चयन प्रक्रिया में उलझे हुए हैं।
ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय इंग्लिश मीडियम विद्यालयों के लिए बने मानकों के हिसाब से सटीक नहीं बैठ रहे हैं। अधिकारी जुगाड़ लगाकर बेहतर स्कूल को इस योजना में शामिल करने में जुटे हुए हैं। फिलहाल क्षेत्र के कई विद्यालयों को चयनित किया है। इन विद्यालयों में से बेहतर विद्यालय का नाम ही इंग्लिश मीडियम विद्यालय के लिए भेजा जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने बताया कि इंग्लिश मीडियम विद्यालय के लिए क्षेत्र के कई विद्यालयों को चुना गया है। इन विद्यालयों में जो भी मानकों के हिसाब से बेहतर होगा, उसका नाम ही शासन को भेजा जाएगा।