बदायूं : महोत्सव में सम्मानित हुए बदायूं के नवाचारी शिक्षक, सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु महोत्सव में हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमीनार में बदायूं के पांच नवाचारी शिक्षकों का प्रदर्शन सराहनीय रहा
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
बदायूं : सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु महोत्सव में हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमीनार में बदायूं के पांच नवाचारी शिक्षकों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। महोत्सव में 75 जिलों के 160 शिक्षकों ने प्रतिभाग कर पॉवरप्वाइंट के माध्यम से जानकारी दी थी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा के शिक्षक डॉ. मनोज ने अपने विद्यालय में कराए गए विकास के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय में जेनरेटर, इंवर्टर, प्रोजेक्टर आदि सुविधाएं मौजूद हैं। हर्रायपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कुंवरसेन ने भी सामुदायिक सहभागिता से उपलब्धि व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता के प्रवीण कुमार ने बीएसए के बायोमीट्रिक मशीन व बीईओ के फर्नीचर देने के बारे में बताया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर धीरपुर के शिक्षक हरीश सक्सेना ने ग्राम प्रधान के चाहरदीवारी, शौचालय, समरसेबल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच व सौंरर्यीकरण के बारे में बताया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कथरा खगेई के अनिरूद्ध शर्मा के सौ बाल उपयोगी साहित्य के संकलन को सभी ने सराहा। सभी नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।