महराजगंज : सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद हमारे सैकड़ों साथी निराशा व हताशा के कारण कुंठाग्रस्त जीवन जी रहे, निराश व हताश न हों शिक्षा मित्र - राधेश्याम
महराजगंज: नौतनवा ब्लाक के रतनपुर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि शिक्षा मित्र अपना साहस व धैर्य बनाएं रखें।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद हमारे सैकड़ों साथी निराशा व हताशा के कारण कुंठाग्रस्त जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका प्रस्तुत किया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कोर्ट हमारे मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगा, जिससे हमें राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होने कहा कि संगठन अंतिम समय तक शिक्षा मित्रों की लड़ाई लड़ता रहेगा। इस मौके पर ब्लाक इकाई के अध्यक्ष उदयराज यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों के 17 वर्षों की सेवा बेकार नहीं जाने दिया जाएगा।
उन्होंने सभी से साहस के साथ अपनी एकता बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर गो¨वद साहनी, विष्णु प्रसाद, पूर्णवासी गौंड़, ओमप्रकाश यादव, ओमप्रकाश चौधरी, मनोज कुमार, शैलेश पांडेय, दिलीप यादव, श्रवण कुमार रौनियार, श्रीवंश प्रसाद, ब्रह्म ¨सह, अर¨वद त्रिपाठी, संगीता चौधरी, संध्या श्रीवास्तव, मंजू शर्मा, पूनम ¨सह, गीता साहनी, अनुपम पांडेय सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र मौजूद रहे।