प्रतापगढ़ : कालाकांकर सर्वाधिक अंक पाकर बना विजेता
प्रतापगढ़ : जिला स्पोर्टस स्टेडियम में तीन दिवसीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इसमें सर्वाधिक 80 अंक पा कर कालाकांकर की बालिकाएं पहले स्थान पर रहीं। 56 अंक पा कर लक्ष्मणपुर दूसरे तथा 47 अंक पाकर मंगरौरा तीसरे स्थान पर रहा। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएम शंभु कुमार की पत्?नी डॉ.स्निग्धा रश्मि ने विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। 1 इसके पूर्व मुख्यअतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. स्निग्धा रश्मि ने बालिकाओं के मार्च पास्ट की सलामी ली। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक अनुशासित एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बालिका व बालक ही देश की भावी शक्ति है। इस शक्ति के सर्वागीण विकास के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। बीएसए बीएन सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बालिकाओं में सहयोग, सछ्वावना, सहानुभूति, प्रतिस्पर्धा एवं अनुशासन आदि गुणों का विकास होता है। छात्रओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह,वार्डेन सीमा मिश्र, तैयबा अब्बासी, पूर्णिमा, मंजुला, माला त्रिपाठी, अनामिका, प्रियंका, प्रतिभा कुशवाहा, प्रतिभा सिंह, निधि सिंह, प्रमिला, प्रतिमा मिश्र व सीमा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश जायसवाल, सुधीर सिंह, मो. रिजवान, सुनील कुमार, सुशील सिंह, सुनील कुमार प्रजापति, रमाशंकर शुक्ल, सत्य प्रकाश पांडेय, प्रभाकर प्रताप सिंह, इंद्रसेन सिंह, सुभाष चंद्र पाण्डेय, शाह आलम, राकेश सिंह, संजीव शुक्ल, सुदीप पांडेय, ललित मिश्र सरस, राजीव गुप्ता, शंकर सुमन, जिला व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह, शिक्षिका मंजू सिंह व जिला स्काउट शिक्षक सुशील कुमार सिंह मौजूद रहे। संचालन प्रभा शंकर पांडेय ने किया।भरोखन, मौर्य नगर व आसलपुर ने जीता लीग मैच1 पट्टी : नगर के मेला ग्राउंड में चल रही चैंपियन ट्राफी में शनिवार को तीन लीग मैच व एक क्वार्टर फाइनल खेला गया। पहला लीग मैच बहुता लायंस व भरोखन के बीच हुआ। भरोखन की कसी गेंदबाजी के आगे बहुता लायंस आठ ओवरों में मात्र 55 रन ही बना सकी। भरोखन की टीम ने दिलीप के 25 रनों की मदद से यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। दूसरा लीग मैच सधईपुर व मौर्य नगर के बीच खेला गया। मौर्य नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 52 रनों का लक्ष्य रखा। मौर्य नगर की कसी गेंदबाजी की वजह से बेहद ही रोमांचक मुकाबले में यह मैच टाई हो गया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर का मैच हुआ। इसमें मौर्य नगर की टीम विजयी रही। तीसरा लीग मैच चांदा व आसलपुर के बीच खेला गया, जिसमें आसलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन के 46 रनों की मदद से आठ ओवरों में 133 रन बनाए। जिसके जवाब में चांदा की टीम मात्र 30 रन ही बना पाई और वह यह मैच हार गई। चौथा मैच क्वार्टर फाइनल आसलपुर व इलाहाबाद के बीच खेला गया। जिसमें आसलपुर की टीम ने सचिन के 26 रनों की मदद से 86 रन बनाए। जिसके जवाब में इलाहाबाद की टीम 72 रन ही बना पाई और वह यह मैच हार गई। अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि रविवार को भी मैच ही खेला जाएगा। संतोष कुमार वर्मा, पंकज सिंह, अजरुन, शैलेंद्र, सजीवन सोनी, मोनू, राम सोनी, उदय, रवि मौजूद रहे।