श्रावस्ती : बच्चों के सर्वागीण विकास पर काम करें शिक्षक
श्रावस्ती: ब्लॉक संसाधन केंद्र हरिहरपुररानी में बुधवार को परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक व प्रभारी प्रधान शिक्षकों की बैठक की गई। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव ने की। इस दौरान शिक्षकों से बच्चों के सर्वागीण विकास पर काम करने की अपील की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण के संबंध में शासनादेश की प्रति उपलब्ध कराते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वेटर का वितरण कार्य समय से पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन बनवाया जाए। प्रत्येक सोमवार को मौसमी फल एवं बुधवार को दूध का वितरण हर हाल में कराया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रों के मानसिक स्तर के आधार पर समूह विभाजन कर शिक्षण कार्य करें तथा स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित कराएं। बीईओ ने बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु आयरन टेबलेट के वितरण, मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण व अन्य योजनाओं में प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एबीआरसी अनूप श्रीवास्तव, अरुण कुमार मिश्र, रामसजन मौर्य, विनोद कुमार गौरव, अजय कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, अरविंद वर्मा, अंकित श्रीवास्तव, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।