चित्रकूट : पूर्व की सरकारों ने की शिक्षकों की उपेक्षा- विधायक
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन विचार गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिसमें विधान परिषद सदस्य ने कहा कि पूर्व सरकारों ने शिक्षकों की उपेक्षा की है।
शनिवार को पंडित पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कालेज मऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अधिवेशन में शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि संगठन ने जो भी संकल्प लिया है सिर्फ उसे पूरा करके छोड़ा है। संगठन के लिए प्रत्येक शिक्षक का महत्व है। अशोक कुमार गर्ग ने भी शिक्षकों के हित की बात उठाई। कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार भार्गव ने अध्यक्षता की।
वार्षिक अधिवेशन में शैक्षिक उन्नयन विचार गोष्ठी व सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार पस्तौर की देखरेख में जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र 14वीं बार अध्यक्ष चुने गए। जिला महामंत्री सूर्यभान ¨सह व कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार चुने गए। इस अवसर पर फूलचंद्र द्विवेदी, हरिकेश बहादुर ¨सह, दिनेश पांडेय, सुभाषचंद्र द्विवेदी व आलोक कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।