हाथरस : छह फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए ड्यूटी देने में आनाकानी
हाथरस : छह फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। अशासकीय व वित्तविहीन विद्यालय संचालकों से कक्ष निरीक्षक बनाने के लिए शिक्षकों की फोटो युक्त सूची मांगी गई है तो वहीं वित्तविहीन शिक्षकों को लेकर चर्चा है कि वह ड्यूटी में आनाकानी कर सकते हैं। वजह है कि उन्हें अब मानदेय नहीं मिल रहा है, जबकि वो विद्यालय में निरंतर ड्यूटी दे रहे हैं। इससे उनमें आक्रोश हैं। हालांकि जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगाई जाएगी। यदि उन्होंने ड्यूटी नहीं की तो विभागीय कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 98 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 63 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी, चाहरदीवारी, विद्युतीकरण आदि की व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए केंद्र संचालकों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।