गोण्डा : स्कूल भवन निर्माण प्रभारी का नाम न देने के मामले में बीएसए ने दो खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया
गोंडा : स्कूल भवन निर्माण प्रभारी का नाम न देने के मामले में बीएसए ने दो खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। शिक्षकों के विषय में जानकारी न देने पर कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी दी है। वित्तीय वर्ष 2011-12 में कर्नलगंज के कचनापुर में प्राथमिक कचनापुरडीहा व मुजहीडीह के लिए बजट आवंटित हुआ था लेकिन भवन निर्माण नहीं हो सका। यही हाल तरबगंज में प्राइमरी अहिरनपुरवा, भिखनापुर का हुआ। यहां भी भवन नहीं बना। वहीं प्राइमरी ¨सघहा चंदापुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमालखानी में अतिरिक्त कक्षाकक्ष का निर्माण नहीं हो सका जबकि धनराशि खातों में भेजी जा चुकी थी। अक्टूबर 2017 में बीएसए ने दोनों खंड शिक्षा अधिकारी से ब्याज सहित धनराशि व तत्कालीन भवन प्रभारी शिक्षक का नाम देने का निर्देश दिया था। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि बीईओ को नोटिस भेजकर सूचना देने का निर्देश दिया गया है। जानकारी न देने पर प्रतिकूल प्रवृष्टि दी जाएगी।